Joke 1.
शिक्षक (टिकू से)- बस इरादे बुलंद होने चाहिए,
पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है
टिंकू- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं सर !!
शिक्षा- वो कैसे??
टिकू- हैंड पंप से!!
Joke 2:
पिता – बेटा तेरी कोई गर्लफ्रेंड है?
बेटा – नहीं
पिता – बेटा आजकल तो सबकी
कोई न कोई गर्लफ्रेंड होती है,
थोड़ा सोशल बनो।
बेटा (शरमाते हुए) – हां पापा, एक है!
फिर पिता ने जमकर कूटा और कहा – हरामखोर,
तभी को फेल हो रहा है तू…!!!
Joke 3:
एक स्कूटर के आगे
‘PRESS’ लिखा हुआ था।
मैंने पूछा किस अखबार में काम करते हो?
स्कूटर वाला बोला : साहब धोबी हूं ,
सोसाईटी में कपड़े प्रैस करता हूं .
Joke 4:
पति का अफेर चल रहा था
पत्नी ने एक ही रंग के12अंडरवेयर खरीदे
पति- सब बोलेंगे मै कभी अंडरवेयर नही बदलता
पत्नी- सब कौन? कमीने के सब कौन?
दे पिटाई दे पिटाई
Joke 5:
पप्पू की बीवी एक दुकान में गयी.
पप्पू की बीवी- 2 BHK का क्या भाव है?
दुकानदार- ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है
पप्पू की बीवी- लेकिन बाहर तो लिखा है
कि “flat 70% off” दुकानदार कोमा में है
You may also like
एनआरएआई ने नई दिल्ली और भोपाल में होने वाले शॉटगन चयन ट्रायल्स 2 और 3 की तारीखों की घोषणा की
जेएनयू ने राष्ट्रहित में तुर्की से समझौता किया रद्द : कुलपति
कोचिंग छात्रों की आत्महत्याओं पर हाईकोर्ट ने सरकार को घेरा, पुछा-- अबतक कानून क्यों नहीं बनाया गया ?
जोधपुर मथानिया चिकित्सालय में 12 अधिकारी-कर्मचारी मिले अनुपस्थित
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बेटे का निधन, 25 साल से व्हीलचेयर पर थे, कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख